Hindi Shayari on Love 1
शरारते जब इश्क़ की होती है
हो भी जाए गुस्ताकी तो रोका जाता नही
मुद्दतो बिछड़ जाते है लोग एकदूसरे से
जनाब ये प्यार का रंग है कभी जाता नही.. Maza Blog
चाहतो के बादल घूमते रहते है आसमां में
गरजते तो बहोत है उनसे बरसा जाता नही
कोशिशें लाख होती है एकदूसरे से मिलने की
साहब एक बार मिलने से फिर बिछड़ा जाता नही.. Maza Blog
किस्से तो बहुत मशहूर है मोहब्बत के
अब उन्हें बाजार में यकीन किया जाता नही
जा छोड़ देंगे इस गली से गुजरना तेरी
लेकिन तेरी गली का सन्नाटा देखा जाता नही.. Maza Blog
बड़ी उदासी होती है चेहरे पे हमेशा
फिर मायूसी का नकाब उतारना आता नही
ये दौर ही अजीब होता है इश्क़ का
इंसा डूब जाता है फिर तैरना आता नही.. Maza Blog
Maza Blog
Hindi Shayari on Love 2

खुदा की तरह पूरी करूँगा तेरी दुआ
पर तेरा हाँ कहेना अभी बाकी है
तेरे आने का है बेसब्री से इंतजार
क्यों की मेरा इंसान बनना अभी बाकी है
Maza Blog
Author – स्वप्नील खैरनार

Hindi Shayari On Love
स्वप्नील खैरनार यांचे आणखी लिखाण वाचा – Marathi Poem On Love